Kuno National Park: नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों में से तीनो चीतों की मौत ने परेशानी खड़ी कर दी है. अब जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान यूनिवर्सिटी में चीते की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच के बाद एक्सपर्ट ने बताया कि 9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत की वजह चीतों की आपसी लड़ाई है, क्योंकि उसके शरीर पर कई जानलेवा हमले किए गए थे. वहीं, पहले चीते साशा की मौत कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के फेल हो जाने की वजह से हुई थी, जबकि दूसरे चीते उदय की मौत मिक्स्ड इंफेक्शन से हुई थी, जांच के लिए आए सैंपल में बैक्टीरियल और वायरल इनफेक्शन पाया गया था.
फिलहाल 17 पुराने अप्रवासी चीते और चार नए शावक कूनो नेशनल पार्क में मौजूद हैं, जिन्हें बचाए रखने के लिए ही ये पता लगाया जा रहा है कि कि चीतों के लिए कौन से वायरस और बैक्टीरिया खतरनाक हैं.