Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आई है. यहां गुरुवार को नामीबिया से लाए चीतों के दो शावकों की मौत (cheetah died in Kuno) हो गई. इससे पहले 23 मई को भी यहां एक शावक की मौत की खबर सामने आई थी. जानकारी के लिए बता दें हाल ही में ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था. जिसके बाद उनमे से एक की मौत हो गई थी. बाद मे तीनों शावकों को वन विभाग के अधिकारीयों की कड़ी निगरानी में रखा गया था. लेकिन भीषण गर्मी के चलते 2 अन्य शावकों ने भी दम तोड़ दिया. बता दें अभी तक 3 शावकों और 3 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है.
वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया है कि 1 शावक की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है. इसके साथ ही इन चीतों के इलाज के लिए नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के पशु विशेषज्ञों से भी बात चल रही है.