Ladakh News: कारगिल (Kargil) में 20 मार्च को हजारों लोगों ने लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर मार्च निकाला. इस दौरान दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. विरोध प्रदर्शन लेह और कारगिल जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया. प्रदर्शनकारियों ने 24 मार्च से कारगिल में भूख हड़ताल की भी घोषणा की है.
बता दें कि पर्यावरणविद सोनम वांगचुक भी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर पिछले दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लद्दाख में पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश को लेकर दी गई 'मोदी की गारंटी' एक विश्वासघात है तथा यह 'चीनी गारंटी' है.
MP Crime: उज्जैन में महिला के साथ भागने पर शख्स की पिटाई, पेशाब पीने को किया मजबूर