Ladakh Snowfall : लद्दाख में हुए हिमस्खलन (avalanche in ladakh) के बाद भारतीय सेना (Indian Army) का बचाव दल मेडिकल टीमों के साथ क्षेत्र में पर्यटकों को निकालने में जुटा है. जोजीला धुरी के साथ अन्य स्थानों पर हुए हिमस्खलन की घटना के बाद भारतीय सेना जम्मू कश्मीर पुलिस और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए पर्यटकों को निकालना शुरु किया है.
भारतीय सेना के एक बयान के मुताबिक, विशेष रूप से ट्रेंड हिमस्खलन बचाव दल मेडिकल टीमों के साथ इलाके फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में लगा हुआ है. वहीं, बचाव दल आपातकालीन चिकित्सा किट से लैस है और शुरुआती बचाव के लिए आवश्यक राहत कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Go First की मुश्किलें बढ़ीं, DGCA ने नोटिस जारी कर टिकट बुकिंग रोकने के आदेश दिया
जानकारी के मुताबिक, राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. इसके अलावा कई इलाकों में छोटे-छोटे हिमस्खलन के कारण NH1 बंद है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी पेरशानी हो रही है. गौरतलब है कि रविवार को जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
प्राधिकरण ने अपने एक बयान में कहा था कि अगले 24 घंटों में बारामूला जिले में समुद्र तल से 3,000 मीटर से ऊपर हिमस्खलन होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी थी. जानकारी के मुताबिक, हिमस्खलन के बाद जोजिला दर्रा भी ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया. यहां एवलांच में दो वाहन दब गए. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने एवलांच की चपेट में आए टूरिस्ट और वाहन के ड्राइवरों को सुरक्षित बचा लिया है.