Ladakh Trip on Scooter: 27 साल पुराने चेतक स्कूटर (Scooter) पर कोई केरल से लद्दाख (Ladakh) तक की यात्रा कर आए तो सुनकर हैरानी तो होगी ही.
आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि लोग बुलेट बाइक (Bullet Bike) या जीप (Jeep) पर लद्दाख की ट्रिप करना पसंद करते हैं, लेकिन केरल के इस घुमक्कड़ शख्स ने अपने स्कूटर से लद्दाख की यात्रा की है. केरल से लद्दाख स्कूटर पर, ये सुनने में ही काफी चौंकाने वाला लगता है.
ये भी पढ़ें| Bulldozer Action in UP: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नियम से ही ढहा सकते हैं घर, अब अगले हफ्ते सुनवाई
केरल के इस शख्स ने ट्रैवलिंग के सारे वीडियोज़ vellakkomban नाम के हैंडल से पोस्ट किए हैं. इस युवक के वीडियोज़ को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.
इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड किए एक वीडियो में ये शख्स वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने का दावा भी कर रहा है. शख्स वीडियो में कहता है, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 150CC से कम के वाहन के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर पास पार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.