Lakhimpur Case: लखीमपुर खीरी में 2 नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटकते मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पीड़ित परिवार ने घर में घुसकर लड़कियों के अपहरण, और फिर रेप (Rape) के बाद हत्या (Murder) का आरोप लगाया है. लेकिन, अब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वो आरोपियों को जानती थीं और खुद गई थीं. इनकी दोस्ती लड़कियों के पड़ोस में रहनेवाले छोटू नाम के शख्स ने करवाई, जो इस मामले में एक और आरोपी है और पुलिस की गिरफ्त में है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand : सरकार ने 77 % आरक्षण करने का लिया फैसला, डोमिसाइल पॉलिसी में होगा बदलाव
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुहैल और जुनैद नाम के आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों ने अपने दोस्तों को भी बुलाया, और लड़कियों के शव को पेड़ से लटका दिया.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये रिपोर्ट प्रारंभिक जांच के आधार पर बताई गई है, और पोस्मार्टम के बाद डिटेल रिपोर्ट दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि ने 3 डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेंगे, पीड़ित परिवार की मौजूदगी में होगा और वीडियोग्रॉफी कराई जाएगी.