यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri case) में किसानों की 'हत्या' के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को जमानत (Bail) मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (HC )की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को आशीष मिश्रा को सशर्त जमानत दी है. बता दें कि, पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया था कि 3 अक्टूबर को आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों ने लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में सोची समझी साजिश के तहत किसानों को थार जीप से कुचलकर मार दिया था.
पुलिस ने आशीष और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट (charge sheet) भी दाखिल कर दी थी. लेकिन आशीष की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केस से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उसे सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.
हालांकि, आशीष की गिरफ्तारी को लेकर जितना हंगामा हुआ अब उसकी जमानत को लेकर भी चौतरफा सवाल उठ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि अदालत ने किस आधार पर टेनी के बेटे को बेल दी है.
HC ने क्या कहा
FIR के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को मारने के लिए आशीष मिश्रा ने फायरिंग की
जीप चालक को प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए उकसाने वाला बताया गया
लेकिन ड्राइवर और अन्य को प्रदर्शनकारियों ने ही मार डाला
खुद को बचाने के लिए भी ड्राइवर का गाड़ी को स्पीड में भगाने की आशंका
आशीष को नोटिस जारी हुआ और वो जांच अधिकारी के सामने पेश हुआ
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 3 जनवरी 2022 को 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. जो उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी चार्जशीट मानी जा रही है. आइए जानते हैं कि आखिर किन कारणों से इसे सबसे बड़ी चार्जशीट कहा जा रहा है.
208 गवाहों के बयान
आशीष मिश्रा की मौजूदगी को लेकर 208 लोगों की गवाही दर्ज की गई है.
हर एक व्यक्ति का बयान लगभग एक पेज में आया है
95 केस डायरी दाखिल
पुलिस ने 99 गवाहों के कलम बंद बयान भी दर्ज करवाएं हैं.
95 केस डायरी मतलब 95 बिंदुओं पर जांच हुई और सबूत इकट्ठा किए गए
40 पेज की है हर एक केस डायरी
हर एक केस डायरी 40 पेज की है, जिसमें घटना से संबधित सबूत और गवाह शामिल हैं
गवाहों के बयानऔर केस डायरी के लगभग 4200 पन्ने अपनी चार्जशीट में शामिल
सभी मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल
चार्जशीट में मृतकों की पोस्टमार्टम और लाइसेंसी असलहो की बैलेस्टिक रिपोर्ट
फॉरेंसिक टीम के इक्ट्ठा किए गए सुबूत, सभी 13 आरोपियों के कॉल डिटेल भी शामिल
इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस रिपोर्ट
इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के तौर पर मिली रिपोर्ट भी चार्जशीट का हिस्सा