3 अक्टूबर 2021 को हुए लखीमपुर हिंसा कांड (Lakhimpur Kheri Case) के मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर शनिवार रात तलवार से जानलेवा हमला (Attack) हुआ, जिसमें सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है...और इस हमले का आरोप भी लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर लगा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi- अपना टिकट खरीद नागपुर मेट्रो में यात्रा करते दिखे पीएम, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
क्या है आरोप?
प्रभजोत सिंह का दावा है कि हमला आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है. मामला तिकुनिया थाने में दर्ज कर लिया गया है. प्रभजोत का कहना है कि पुलिस हम पर आशीष मिश्रा का नाम हटाने का दबाव बना रही है. लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे.
वहीं पुलिस का कहना है कि यह साफ तौर पर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई लेना-देना नहीं है और जांच की जा रही है.