लखीमपुर खीरी हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत देने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हालांकि इससे पहले किसानों की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने गंभीर आरोप लगाए हैं...जिस पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.
प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि गवाह को धमकी दी गई है कि भाजपा जीत गई है, अब तुम्हें देख लेंगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने नाराजगी जताते हुए संज्ञान लिया है और कहा है कि वह एक अलग पीठ बनाकर इसकी सुनवाई करेंगे. चीफ जस्टिस ने वह मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन करेंगे, जिसने पहले भी इससे जुड़े मामले पर सुनवाई की है.
बता दें कि बीती 10 फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत दी थी..किसानों के परिजनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है..याचिकाकर्ताओं ने गवाह पर हमले की भी जानकारी कोर्ट को दी है.. दरसल यह पूरा मामला अक्टूबर 2021 का जब आरोपी आशीष मिश्रा प्रदर्शनकारी किसानों को अपनी गाड़ी से उन्हें रौंद दिया था. जिसमें 4 किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:Bhagwant Mann के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे 3 लाख लोग, किसानों को मिलेगा मुआवजा