संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने लखीमपुर हत्याकांड में मारे गए किसानों को मुद्दा उठाया. इस दौरान आरएलडी नेता ने कहा कि हिंसा के बाद यूपी सरकार ने किसानों को 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी का वादा किया था.
लेकिन इस सिलसिले में जब हाल में यूपी सरकार से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है? तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने खुद इस बात की जानकारी दी कि अब तक मुआवजा नहीं दिया गया.
राज्यसभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह यूपी सरकार और देश के गृहमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द किसानों को सरकार के वादे के मुताबिक उनका मुआवजा दिया जाए.