Lakshadweep: समुद्री लुटेरों की कहानी तो आपने सुनी होंगी...लेकिन बीच मझदार में ड्रग्स (grugs) का बाजार तो चौंकाने वाला है. भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard ships) के जहाजों ने लक्षद्वीप के तट पर दो नावों का पीछा कर 1526 करोड़ की हेरोइन जब्त की है. इसमें 218 किलोग्राम हेरोइन है. ऑपरेशन 'खोजबीन' (Operation 'Khojbeen') का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. भारतीय तटरक्षक के जहाजों ने प्रिंस और लिटिल जीसस नाम (Prince and Little Jesus) की दो नावों का पीछा किया और उन्हें 1500 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाओं के साथ पकड़ा.
‘ऑपरेशन खोजबीन’ नाम के 7 मई को शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आईसीजी और डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) के अधिकारियों ने 18 मई को लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अपतटीय क्षेत्र में दो संदिग्ध नौकाओं को रोका था. पूछताछ करने पर चालक दल के सदस्यों ने स्वीकार किया कि उन्हें गहरे समुद्र में भारी मात्रा में हेरोइन की खेप मिली थी और उन्होंने इसे दोनों नावों में छुपाया था. दोनों नौकाओं को आगे की कार्यवाही के लिए कोच्चि ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi: NCB की Shaheen Bagh में बड़ी छापेमारी, 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन जब्त
बता दें समुद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के मकसद से डीआरआई लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत दो भारतीय बोट लगातार तमिलनाडु से लेकर दूसरे राज्यों के तटीय इलाकों की निगरानी कर रही हैं.