वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंडे मौसम की वजह से लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या का दौरा रद्द कर दिया. बता दें कि आडवाणी 96 साल के है और उनकी सेहत को ध्यान में रखकर ही उनके अयोध्या ना जाने का अहम निर्ण्य लिया गया. हालांकि, कार्यक्रम के आयोजकों ने समारोह के दौरान आडवाणी जी को सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही थी.
लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचकर RSS के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया था. न्योता पाकर आडवाणी बेहद खुश दिखे थे और उन्होंने कहा था कि, "ये बड़े सौभाग्य का पल है कि ऐसे भव्य मौके पर उपस्थिति का मौका मिला है." आडवाणी ने कहा था कि, "राम मंदिर भारत की पवित्रता और देश की मर्यादा की स्थापना पक्की होने का प्रसंग है."
आडवाणी बोले थे कि, "इतने वर्षों के बाद भारत के ‘स्व’ के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया गया...दूसरी बात है कि जो अपनी एक दिशा होनी चाहिए, उसको पकड़ने का प्रयास भी अनेक दशकों से हम लोग कर रहे थे, वो मिलकर स्थापित हो गई है."
Ayodhya Weather Update: अयोध्या में कैसा है मौसम का हाल? जानें- अपडेट