Lal Krishna Advani Health Update: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की स्वास्थ्य ‘स्थिर’ है. जानकारी के मुताबिक उन्हें फिलहाल डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में रखा गया है. मीडिया रिपोट्स के जरिए यह जानकारी सामने आई है.
बता दें कि बीजेपी नेता को बुधवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भी इलाज के लिए ले जाया गया था. जहां उन्हें एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
अपोलो अस्पताल के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘गत रात अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनकी (आडवाणी की) हालत आज स्थिर है. वह फिलहाल तंत्रिका विज्ञान विभाग में चिकित्सकों के एक दल की निगरानी में हैं.’’
पूर्व उप प्रधानमंत्री को बुधवार रात करीब नौ बजे अपोलो अस्पताल लाया गया था. उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थीं. अस्पताल के एक सूत्र ने बुधवार रात को बताया कि आडवाणी को तंत्रिका विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में भर्ती कराया गया.