IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने राहुल गांधी के खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें UK कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है. सिलसिलेवार किए गए कई ट्वीट में ललित मोदी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी लगातार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं, क्यों?... कैसे? मुझे कब दोषी ठहराया गया...मैं राहुल गांधी की तरह नहीं हूं बल्कि एक सामान्य नागरिक हूं.
ललित मोदी ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि विपक्षी नेताओं के पास करने को कुछ नहीं हैं, या तो उनके पास गलत इनफॉर्मेशन है या वो बदले की भावना की वजह से ऐसी बातें कर रहे हैं. ललित मोदी ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया है और मुझे लगता है कि वहां राहुल को कुछ ठोस सबूतों के साथ पेश होना होगा...