भगोड़े कारोबारी ललित मोदी (lalit Modi) ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के जरिए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) को धमकी दी है. इंस्टाग्राम पर वकील मुकुल रोहतगी की फोटो शेयर (Shared Photo) कर ललित मोदी ने लिखा कि वो अपनी चर्चाओं में उन्हें भगोड़ा (Fugitive) कहना बंद करें. अगर मेरी चर्चा करनी ही है तो मुझे मिस्टर मोदी कहकर संबोधित करें और मैं अगली बार आपसे इतनी शालीनता और नरमी से ऐसा करने को नहीं कहूंगा.
ललित मोदी ने कहा कि मुकुल रोहतगी मैं आपको लाखों बार खरीद-बेच सकता हूं और दुनिया की किसी भी अदालत में मुझे आपकी जरूरत नहीं है. अपने पोस्ट में ललित मोदी ने लिखा कि जीवन बहुत छोटा है और हाल ही में मैं बस के नीचे आने से बाल-बाल बचा. ललित मोदी की धमकी के बाद मुकुल रोहतगी ने कहा कि इन बातों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं इन सबकी परवाह नहीं करता हूं.