Lalitpur Rape Case: यूपी के ललितपुर थाने के अंदर रेप पीड़िता के साथ ही रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी SHO को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी SHO जिसका नाम तिलकधारी सरोज है वो प्रयागराज (Prayagraj) में छुपा बैठा था. प्रयागराज जोन के एडीजी के मुताबिक आरोपी थानाध्यक्ष पर रेप का केस दर्ज हुआ है.
इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिससे उम्मीद की जाती है कि उनसे न्याय मिलेगा, अगर वही पुलिस उस बेटी के साथ ऐसी घटना करे तो सोचिए हम किस दौर में हैं. अखिलेश ने पूछा कि क्या अब बीजेपी सरकार पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलाएगी?
यूपी के ADG प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) के मुताबिक झांसी के DIG को मामले की जांच करने को कहा गया है. इसमें एसएचओ और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी. फिलहाल पूरे थाने के पुलिसकर्मी लाइन हाजिर ही रहेंगे. SHO के अलावा तीन और आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.
ये पूरी घटना ललितपुर (Lalitpur) के पाली थाने की है. एक नाबालिग लड़की अपने साथ हुए कथित बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने थाने गई थी. आरोप है कि शाम को थाना इंचार्ज ने बच्ची को कमरे में ले जाकर उसका रेप किया.
ललितपुर पुलिस के मुताबिक इसमें थाना इंचार्ज के अलावा 5 और लोगों का नाम दर्ज हैं. बच्ची को चाइल्ड लाइन भेजा गया था, जहां काउंसलिंग के दौरान उसने अपने साथ हुई पूरी घटना बताई थी. NHRC ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.