Lalu Prasad Yadav : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 12 फरवरी की सुबह भारत पहुंचेंगे. किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के बाद सिंगापुर (singapur) से उनकी वतन वापसी हो रही है. अगर इस लंबी यात्रा के दरम्यान उन्हें परेशानी नहीं होती है तो वह जल्दी ही पटना (patna) जा सकते हैं.
Russia-Ukraine War: अमेरिका ने युद्ध रोकने के लिए भारत के प्रयासों का किया स्वागत, कहा- हम देंगे साथ
सिंगापुर से रवाना हुए लालू यादव को किडनी डोनेट करनेवाली बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini acharya)ने देश के लोगों से भावुक अपील की है. उसने लिखा है कि एक बिटिया के तप को व्यर्थ नहीं जाने देना, मेरे पापा की सेहत का आप लोग ख्याल रखना.