सोमवार को सिंगापुर में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सफल किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) हो गया. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने किडनी दी है.
जिसके बाद अब उनके शरीर में कुल 3 किडनियां हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के पहले लालू दोनों किडनी 28 प्रतिशत काम कर रही थी. ट्रांसप्लांट के बाद ये लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से इतना काफी माना जाता है.
हालांकि लालू यादव को अब काफी सावधानी रखनी पड़ेगी. उन्हें भीड़-भाड़ से बचकर रहना होगा. उन्हें ब्लड प्रेशर, बीपी और इम्यूनोसेप्रेसिव (Blood pressure, BP and immunosuppressive) की दवाएं नियमित तौर पर खानी होगी. इसी पर नई किडनी का सरवाइवल डिपेंड करेगा.
उधर ऑपरेशन के पहले किए गए उनकी बेटी रोहिणी का ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है.