बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Former CM and RJD chief Lalu Prasad Yadav) इलाज कराने के लिए सिंगापुर (Singapore) गए हैं. यहां वो अपनी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के घर पर हैं. रोहिणी ने अपने पिता के साथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की हैं. तस्वीर में लालू यादव सिंगापुर के बीच पर फुर्सत के पल बिताते नजर आ रहे हैं. इससे पहले सिंगापुर पहुंचने पर रोहिणी ने अपने पिता को एयरपोर्ट पर रिसीव किया था.
इसे भी पढ़ें: Hyderabad Heavy Rain: भारी बारिश से बदतर हालात, सड़कें बनी नदी... बाइक समेत बह गया युवक
रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर लालू यादव की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें टी-शर्ट और ट्राउजर पहने लालू अपनी बेटियों सांसद मीसा भारती (MP Misa Bharti), रोहिणी आचार्य और उनके बच्चों के साथ खुश दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोहिणी ने लिखा- जिन लोगों को पिता का प्यार और मां का दुलार मिलता है, वो बड़े नसीब वाले होते हैं.
इसे भी पढ़ें: Pakistan News: कराची की सड़क पर धू-धू कर जल गई बस, 20 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत
इससे पहले रोहिणी ने लालू प्रसाद के सिंगापुर पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लालू व्हील चेयर पर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दे रहे थे. लालू जैसे ही पास आए, रोहिणी ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बता दें कि लालू यादव किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसका इलाज कराने वो सिंगापुर पहुंचे हैं.