Lalu Yadav Health Update : आरजेडी सुप्रीमो (Lalu yadav) लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना से दिल्ली एम्स (AIIMS) लाया गया है. एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से रात करीब10 बजे वो दिल्ली पहुंचे और उनके साथ बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), बेटी मीसा भारती, सांसद मनोज झा, पूर्व विधायक भोला यादव भी आए हैं.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain: बारिश का कहर, राजस्थान में 7 तो हिमाचल में 5 की मौत...महाराष्ट्र में रेड अलर्ट
हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लालू यादव से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली से रांची जाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की. उनके साथ मौजूद मीसा भारती जी से लालू जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही लिखा की मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पीएम ने तेजस्वी को किया फोन
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. जबकि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के पारस हॉस्पिटल जाकर लालू यादव से मुलाकात की थी. साथ ही ऐलान किया था कि लालू यादव के इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी.
तेजस्वी यादव ने बुधवार को बताया था कि लालू यादव की तबीयत फिलहाल स्थिर है. तेजस्वी के मुताबिक, पिता जी की किडनी और हार्ट का इलाज शुरू से ही दिल्ली के AIIMS में चलता रहा है. वहां के डॉक्टरों को उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी है. इन्हें हम आगे के इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे.
बता दें कि रविवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से लालू यादव के कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आ गई. जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब दिल्ली लाया गया है.