Lalu Yadav on Mulayam singh yadav death : यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Former UP CM Mulayam Singh Yadav) के निधन से बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) गमगीन हैं. मुलायम को याद कर लालू यादव भावुक हो गए और उनकी आंखें तक डबडबा गई. मुलायम सिंह को समाजवादी वटवृक्ष बताते हुए लालू ने राजनीति में उनके योगदान की भी सराहना की.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद
लालू यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के लिए काम किया और उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाने में अहम भूमिका निभाई. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मुलायम भले हमारे बीच अब नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हमेशा जुड़ी रहेंगी. इसके साथ ही लालू ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: पीएम मोदी संग केमिस्ट्री थी हिट, लोकसभा में दे दिया था विजयी भव का आशीर्वाद!
लालू ने कहा कि मुलायम के परिवार में हमारी बेटी है और इस तरह वो हमारे संबंधी भी थे. एक घटना को याद करते हुए लालू ने कहा कि हमलोग जब तिलक चढ़ाने गए थे, तो नेताजी ने बिहार से गए सभी लोगों के लिए अलग इंतजाम कराए थे. उन्होंने एक-एक कर सभी से पूछा था कि खाया या नहीं.