RJD चीफ लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से दिल्ली पहुंच गए. उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी थीं. सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव अब स्वस्थ हैं और वो अभी दिल्ली में ही रहेंगे. डाक्टरों ने उन्हें अभी अन्य लोगों के संपर्क में आने से परहेज करने की सलाह दी है. इसलिए समर्थकों को उनके पास नहीं आने दिया गया.
बता दें लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में 5 दिसबंर 2022 को माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में हुआ था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी.