नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के रिश्तेदारों के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान 1,900 अमेरिकी डॉलर, 53 लाख रुपये कैश, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण के साथ ही कुछ दस्तवाजे मिले है. जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंं : Viral Video: होली के बहाने जापानी युवती से बदसलूकी मामले में आरोपियों की हुई पहचान, 3 लड़कों से पूछताछ
आपको बता दें, ईडी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार, रिश्तेदार के घर नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में हो रही जांच के सिलसिले में छापेमारी की थी. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के एस्कॉर्ट के साथ करीब दो दर्जन स्थानों की तलाशी ली गई.