Land For Jobs Scam Case: RJD नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Chief Minister Lalu Yadav) से नौकरी के बदले जमीन से जुड़े घोटाले में दिल्ली और पटना (Delhi, patna) के 15 लोकेशंस पर छापेमारी हुई है. ED ने शुक्रवार सुबह से ही लालू परिवार के करीबी रहे पूर्व विधायक अबू दोजाना (Former MLA Abu Dojana) के घर पर छापेमारी की है. अबू दोजाना को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का काफी करीबी माना जाता है.अबू दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड के आरजेडी के विधायक रहे हैं. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक ईडी की टीम ने लालू यादव की बेटियों के घर पर रेड मारी है.
बता दें CBI ने इसी मामले में दो दिन पहले दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ की थी. CBI लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से भी पटना में पूछताछ कर चुकी है.