Delhi: जमीन के बदले नौकरी (land scam) मामले में CBI की एक टीम लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से पूछताछ करने पहुंची है. लालू यादव फिलहाल अपनी बेटी और RJD सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के घर दिल्ली में हैं. सोमवार को ही पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया गया था. दरअसल इसी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना में CBI ने पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav की बेटी रोहिणी का BJP पर निशाना, बोलीं- हिला देंगे 'दिल्ली की कुर्सी'
बता दें CBI इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. विशेष अदालत ने RJD चीफ और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है.