Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 जनवरी को कहा कि शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जवान और कुछ नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी तब शुरू हुई जब छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारा आतंकवादी दो मजदूरों, एक कश्मीरी पंडित की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित को घायल करने में शामिल था. प्रवक्ता ने मारे गए आतंकवादी की पहचान चेक चोलन निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में की है.