यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) में भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) के नाम पर बने लता चौक (Lata Chowk) का उद्घाटन किया. इस मौके पर लता मंगेशकर के भतीजे और बहू के अलावा केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि रामनगरी अयोध्या अपना पुराना गौरव प्राप्त कर रही है. इसे सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी है. वहीं पीएम मोदी ने भी भावुक संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें: Khalistan: कनाडा की धरती पर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह
बता दें कि लता चौराहे का निर्माण 7.9 करोड़ की लागत से हुआ है. चौक पर 14 टन वजन वाली वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है. वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है. कांसा और स्टील से एक महीने में बनी वीणा तो राम सुतार ने डिजाइन किया है. चौक पर लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Facebook का फेक अकाउंट पर बड़ा एक्शन; बैन किये 1600 से अधिक अकाउंट
लता चौक के उद्घाटन के पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संदेश में कहा कि भगवान राम से पहले उनके भक्त पहुंचते हैं. इसलिए राम मंदिर के निर्माण से पहले उनकी भक्त लता दीदी का चौक पहले ही बन गया है. पीएम ने कहा कि जिस जगह पर चौक बनाया गया है, वो सांस्कृतिक महत्व के अलग-अलग जगहों को जोड़ने वाले प्रमुख स्थानों में से एक है.