भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर पूरा देश सदमे में है. केन्द्र सरकार ने उनके निधन पर दो दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. राष्टपति कोविंद और पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि लता मंगेशकर कितनी बड़ी कलाकार थीं, जिनकी आवाज़ में लोगों के मन को मोहने की ताकत थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा. उनकी सुनहरी आवाज अमर है और वो उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी.
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा- लता दीदी के निधन पर मैं अपना दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ये मेरे लिए निजी क्षति है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. विराट कोहली ने लिखा है कि लता जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है. उनकी आवाज़ ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोगों के दिल को छुआ है. सभी संगीत और यादों के लिए शुक्रिया.
ये भी देखें : Lata Mangeshkar Tribute : 'ऐ मेरे वतन के लोगों ' से 'पिया तोसे नैना' तक, स्वर कोकिला के यादगार गीत