Lata Mangeshkar Viral Video: स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया. अब तक उनके निधन से पूरा देश सदमे में है और लोग उन्हें याद कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में सहारा लेकर चलती नजर आ रही है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी हालत इतनी खराब है कि बिना सहारे लिए वो चल फिर नहीं सकतीं, लता दीदी को दो महिलाएं पकड़ी हैं और वे धीरे-धीरे चल रही हैं.
RIP Lata Mangeshkar: भारत रत्न लता मंगेशकर के अनसुने किस्से
ये कहना मुश्किल है कि ये वीडियो कब का है. लेकिन देखकर लगता है कि ये वीडियो परिजनों ने ही बनाया है. इसी वीडियो के साथ लता जी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. उस वीडियो में लता जी बेहद कमजोर दिख रही हैं और बेसुध सी हैं. वो किसी बात का जवाब नहीं दे रही हैं. हम वो वीडियो साझा नहीं कर रहे हैं, ताकि लता जी की यादें आपके लिए हमेशा मधुर बनी रहें.
आपको बता दें कि रविवार सुबह उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. और उनका अंतिम संस्कार शाम को शिवाजी पार्क में किया गया था.
Lata Mangeshkar को याद किया बहन आशा भोसले ने, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा- वो भी क्या दिन थे