अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ग्राउंड फ्लोर और उस पर बन रहे गर्भगृह दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि रामलला के दर्शन यानी गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी हैं. इनमें से 24 बन चुकी हैं और राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम भी पूरा हो चुका है.
ये भी देखें: मुस्लिम महिलाओं से भेदभाव करता है शरियत कानून, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक भूतल का 70% काम पूरा हो चुका है. इन तस्वीरों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया है. राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवार अपने आकार में आने वाली है. इनके अलावा तस्वीरों में सिंहद्वार, गर्भगृह की दीवारें और पिलर निर्माण भी नजर आ रहा है. ये नक्काशी मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं.
ये भी देखें: Rajasthan New Districts: राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, सीएम गहलोत ने विधानसभा में किया ऐलान