Lav kush Ramlila: दिल्ली के लाल किला मैदान में लवकुश रामलीला द्वारा आयोजित रामलीला इस बार खास है क्योंकि इसमें केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
वो रामायण के खास पात्र विश्वामित्र की भूमिका निभा रहे हैं. भगवान राम समेत चारो भाईयों को शिक्षा देने वाले विश्वासित्र काफी आदरणीय गुरु हैं. इसमें जानेमाने एक्टर गगन मलिक राम के रूप में नजर आ रहे हैं वहीं कविता जोशी सीता माता का किरदार निभा रही हैं. दिशांक अरोड़ा लक्ष्मण बने हैं तो बॉलीवुड में खलनायक बनने वाले मुकेश ऋषि रावण की भूमिका में हैं.
रामलीला का पूरा ये मंच काशी विश्वनाथ मंदिर की थीम पर है. इस रामलीला के मंच पर फिल्मों में स्टंटमैन और डायरेक्टर भी मौजूद हैं जिनका जलवा तब ज्यादा दिखेगा जब राम-रावण का युद्ध शुरू होगा. इस दौरान क्रेन से रथों को हवा में उछलते हुए दर्शक देख पाएंगे
Raghav Chadha: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले राघव चड्ढा 'ये मकान या दुकान की नहीं....'