Kiren Rijiju Accident: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं. जम्मू-कश्मीर में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और किरन रिजिजू भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बता दें पहले अपने दौरे को लेकर किरण रिजिजू ने एक ट्वीट कर वीडियो शेयर कर लिखा था, 'लीगल सर्विस कैंप में हिस्सा लेने जम्मू से उधमपुर जा रहा हूं.' उन्होंने ट्वीट में कहा था- इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों और NALSA टीम के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के कई लाभार्थी समारोह में भाग ले रहे हैं. हाईवे का वीडियो शेयर कर रिजिजू ने कहा कि आप भी यात्रा के दौरान खूबसूरत सड़क का लुत्फ उठा सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Anil Antony : अनिल एंटनी का कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप, 'किसी सोशल मीडिया ट्रोल की तरह बोल रहे राहुल'