आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) को खास बनाने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है. इसके अलावा 'हर घर तिरंगा' अभियान ('Har Ghar Tiranga' Campaign) को लेकर आम जनता में खासा उत्साह है. जिसकी एक झलक नोएडा की सड़कों पर देखने को मिली. जहां नोएडा पुलिस ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Noida Police celebrates 'Azadi Ka Amrit Mahotsav') मनाया. इस 'तिरंगा यात्रा' में सभी धर्म के नेता तिरंगे के साथ शामिल हुए. लोगों में इस यात्रा को लेकर इतना उत्साह दिखा कि सड़कों पर जहां भी नजर जा रही थी, वहां शान से लहराता तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था.
UP News: यूपी में बीजेपी जल्द करेगी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, जातीय समीकरण का रखा जा रहा है पूरा ध्यान
शनिवार से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां (Independence day Preparations) अब अंतिम रूप में है. शनिवार से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत होगी. आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. सरकार ने सभी लोगों से अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है. इसके लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें.
Shooting in Montenegro: यूरोप के मोंटेनिग्रो में 11 लोगों की हत्या, शख्स ने गोलियों से भूना