दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर में अचानक LED टीवी में ब्लास्ट हो गया. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि टीवी के सामने बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Jio 5G Trial: आज लॉन्च होगा Jio 5G; इन चार शहरों में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट
दरअसल ये पूरा मामला हर्ष विहार 2 इलाके का है. जहां मंगलवार को एक घर में लगी लगी LED टीवी में धमाका हो गया. खबर के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार के लोग कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी अचानक दीवार पर टंगी टीवी में जोरदार धमाका हो गया. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले. कुछ लोग हिम्मत दिखाते हुए घर के अंदर घुसे, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में हो सकती है गिरावट
लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने ओमेंद्र को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है.