मध्य प्रदेश के इकलेरा गांव में एक बीमार तेंदुआ आया और गांव में घूमने लगा. लेकिन वो काफी सुस्त था उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई . इससे बेपरवाह तेंदुआ थोड़ी छांव में जाकर लेट गया. उसे इतना शांत देखकर लोगों ने ऐसा व्यवहार करना शुरू किया जैसे वो कोई बिल्ली या कुत्ता हो. लोग उसके साथ तस्वीरें क्लिक करने लगे.
कोई उसकी सवारी करने लगा तो कोई नजदीक जाकर फोटो खींचने लगा. बाद में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी जिके बाद मौके पर टीम पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए को चक्कर आ रहा था और वो लोग उससे पीछे-पीछे घूम रहे थे. अगर देखें तो लोगों की ये लापरवाही उनपर भारी भी पड़ सकती थी.
वन विभाग के अधिकारियों ने बाद में कहा कि 2 वर्षीय तेंदुए का स्वास्थ्य उस समय गंभीर था क्योंकि वह चक्कर की स्थिति में घूम रहा था. तेंदुए को इलाज और उचित चिकित्सा परीक्षण के लिए भोपाल ले जाया गया