Letter to CJI: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, 21 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डी वाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है. इस दौरान जजों ने चिट्ठी में न्यायपालिका (Judiciary) पर दबाव का जिक्र किया है.
पूर्व जजों ने कहा है कि न्यायपालिका को अनुचित दबावों से बचाए जाने की जरूरत है. चिट्ठी ने कहा गया है कि राजनीतिक हितों और निजी लाभ से प्ररेति कुछ तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को खत्म कर रहे हैं.
चिट्ठी लिखने वालों में सुप्रीम कोर्ट के 4 पूर्व जज भी शामिल हैं. कोर्ट पर दबाव का जिक्र करने वालों 17 हाई कार्ट के जज भी शामिल हैं.