दिल्ली के जल संकट पर राजधानी की जल मंत्री आतिशी ने कहा, "वजीराबाद बैराज में जल स्तर गिर गया है और मुनक नहर में कम पानी आ रहा है. मुनक नहर में कम पानी छोड़े जाने को लेकर हमने एलजी से हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है... दिल्ली के 7 Water Purification Plant पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं... एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे."
जल मंत्री आतिशी बोलीं, "एलजी ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक एकल प्रभारी अधिकारी को नियुक्त करेंगे कि दिल्ली जल बोर्ड में प्रशासनिक कार्य पर्याप्त रूप से किया जाए... उन्होंने आश्वासन दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को दूर किया जाएगा। हमें हरियाणा के रास्ते हिमाचल प्रदेश से पानी मिलना था लेकिन अभी तक नहीं मिला है... हमें सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे से जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच जल विवाद भी चल रहा है.''
Manipur में CM बीरेन सिंह की सुरक्षा टीम पर हमला, 2 जवान घायल