LIC Salary Hike: लोकसभा चुनाव के चलते लगने वाली आचार संहिता से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने लाखों LIC कर्मचारियों को होली का गिफ्ट दे दिया. केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के कर्मचारियों के वेतन में 17% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे 1 लाख से भी LIC कर्मचारियों को फायदा होगा. 30,000 पेंशनभोगियों को इससे सीधे फायदा मिलेगा.
1 अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा फैसला
LIC के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला 1 अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा. एलआईसी कर्मचारियों की सैलरी में हुई बढ़ोतरी से सालाना 4000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. सैलरी में बढ़ोतरी के बाद एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर 29000 करोड़ रुपये हो जाएगी.
हाल में बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी कर दी. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर उसे 46 से 50% कर दिया. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के टेक होम सैलरी में इजाफा तय किया गया है. केंद्र सरकार के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कर दिया. उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: यूपी में महिलाओं के लिए निकली बंपर नौकरियां, 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई