हैदराबाद (Hyderabad) में बीच सड़क पर सरेआम हुई हत्या की ये वारदात पूरे देश में सुर्खियों में है...आप देख सकते हैं कि पीड़ित लड़की हमलावर का अकेले विरोध कर रही है...भीड़ तमाशबीन बनी है...हालांकि बाद में जब कुछ लोग आगे बढ़ते हैं तो हमलावर भाग खड़ा होता है...
हालांकि तब तक एक परिवार की पूरी दुनिया उजड़ चुकी होती है...दरअसल हैदराबाद की सुल्ताना और नागराजू (Nagaraju-Sultana) ने कुछ दिनों पहले प्रेम विवाह किया था लेकिन ये लड़की परिवार वालों को मंजूर नहीं था. बुधवार की रात को जब नागराजू अपनी पत्नी को लेकर बाइक से जा रहे थे तभी सुल्ताना के रिश्तेदारों ने उसे रोका और सरेआम पीट-पीट कर मार डाला. अब फातिमा को वहां मौजूद भीड़ से भी शिकायत है क्योंकि उसकी दुनिया कुछ सेकेंडों में उजड़ गई और वो तमाशबीन बनी रही
उधर नागराजू के परिवार वालों का कहना है कि उसने इस्लाम स्वीकार करने से मना किया था तभी उसकी हत्या हुई..वो उनके परिवार का एकमात्र कमाने वाला शख्स था..
दोनों हैदराबाद के ही रहने वाले थे. दोनों एक-दूसरे को 10वीं कक्षा से जानते थे. नागराजू और सुल्ताना ने इसी साल 31 जनवरी को आर्य समाज में शादी की थी. इससे पहले सुल्ताना ने अपने परिवार के विरोध करने पर राजू से दो महीने तक बात नहीं की थी. बाद में दोनों ने शादी की और हैदाराबाद से बाहर चले गए. सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी कर लिया था. कुछ महीने बाहर रहने के बाद वे अप्रैल महीने में ही हैदराबाद वापस लौटे थे.