Light Combat Helicopters: सोमवार को भारत ने सुरक्षा क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के बेड़े में पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Helicopter) शमिल हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस (Jodpur Airbase) पर 10 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (LCH) को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. दुश्मनों पर प्रहार के लिए एयरफोर्स में शामिल हुए इन स्वदएशी कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का नाम प्रचंड रखा गया है.
क्या है खासियत?
5.8 टन के इस लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. इसे खासतौर से ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए डिजाइन किया गया है. वजन कम होने के कारण एलसीएच हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है.
एलसीएच अटैक हेलिकॉप्टर में फ्रांस से खास तौर से ली गई 'मिस्ट्रल' एयर टू एयर यानि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस है. साथ ही इसमें 70 एमएम के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Iran Passenger Jet: पलक झपकते ही ईरानी विमान के पीछे लग गया था एयरफोर्स का सुखोई, जानें कैसै हुआ यह संभव
पंखों पर भी नहीं होगा गोली का असर
एलसीएच के फ्रंट में एक 20 एमएम की गन लगी हुई है जो 110 डिग्री में किसी भी दिशा में घूम सकती है. खास बात ये है कि ना सिर्फ इसकी बॉडी इसके रोटर्स यानि पंखों पर भी गोली का भी असर नहीं होगा. यहां तक कि ये आसानी से दुश्मनों के रडार में नहीं आएगा. इसके अलावा ये किसी भी मौसम में उड़ान भरने, नाइट ऑपरेशन और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम है.
स्वदेशी डिजाइन, HAL ने किया तैयार
LCH का वजन है मात्र 5.8 टन
ऊंचाई वाले इलाकों में भी अच्छा काम
मिसाइल और हथियारों से लैस
ये फ्रांस से ली गई मिस्ट्रल मिसाइल से लैस है.
हवा से हवा, हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता
हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस
70 MM के 12-12 रॉकेट के दो पॉड मौजूद
LCH के फ्रंट में 20 MM की गन
बॉडी और पंखों पर नहीं होता गोली का असर
दुश्मन के रडार को चकमा देने में माहिर
किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम
नाइट ऑपरेशन और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस LCH का आगमन हमारी वायु सेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर 'प्रचंड' में उड़ान भी भरी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.