रेलवे पुल पर चलती ट्रेन में सवार यात्रियों से लूट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पलक झपकते ही कब युवक के हाथों से मोबाइल (Mobile) गायब हो जाता है पता ही नहीं चलता...एक बार को तो पीड़ित युवक खुद कन्फ्यूज हो जाता है कि हुआ क्या. घटना 4 जून की है, जब युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस (intercity express) से पटना से कटिहार लौट रहा था.
ये भी पढ़ें: DELHI NEWS: सिगरेट के लिए नाबालिग ने नहीं दिए 10 रुपये तो 4 लड़कों ने चाकू से गोदकर हत्या की
इस दौरान जब ट्रेन बेगूसराय से आगे निकली और सिमरिया रेल पुल से गुजर रही थी, तो ट्रेन की गेट पर बैठे दो युवकों में से एक मोबाइल से वीडियो बना रहा था...तभी पुल की रेलिंग पर चढ़े एक शख्स ने उसके हाथों से मोबाइल झपट लिया.
युवक को जब तक कुछ समझ आता, उसके हाथों से फोन जा चुका था...लेकिन, पीड़ित युवक के पीछे खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया...जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी झपट्टा मार गिरोह का सदस्य है. फिलहाल मामले में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.