मुंबई में एक 4 मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग देखते ही देखते मलबे में तबदील होती दिख रही है. इस दर्दनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ये पूरी घटना बोरीवली वेस्ट के साईंबाबा नगर की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें| Viral Video: मर्डर केस सुलझाने बाबा की शरण में पहुंची MP पुलिस, बाबा के सुराग पर की कार्रवाई, ASI सस्पेंड
इस हादसे को लेकर अलग-अलग खबरें भी सामने आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिल्डिंग के नीचे कुछ लोग दबे हैं. जिनके रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिल्डिंग जर्जर थी इसलिए इसे पहले ही खाली करा दिया गया था. ऐहतियात के तौर पर BMC और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.