महंगाई की चौतरफा मार झेल रही जनता के लिए एक और बुरी खबर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब नींबू के कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. उत्तर भारत के शहरों में नींबू के दाम (Lemon Prices) 250 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं, जो आमतौर पर 50-60 रुपये किलो होती हैं.
दिनभर के खबरों के अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
न्यूज एजेंसी ANI को एक ग्राहक ने बताया कि 'नींबू की कीमत 200 रुपये किलो पर पहुंच गई है. अभी इसकी कीमत 50-60 के करीब थी. हमें सबकुछ बजट में रहकर ही चलाना है, लेकिन कीमत बढ़ने से हमारा 'किचन बजट' गड़बड़ा रहा है. नहीं पता दाम कब घटेंगे.' गर्मियों में नींबू का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर होता है. ऐसे में मांग बढ़ने लेकिन सप्लाई सुस्त रहने के चलते इसके दाम में जबरदस्त तेजी दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: पंजाब के बाद 'गुजरात फतह' के मिशन पर AAP, गांधी आश्रम पहुंचे 'केजरीवाल-मान' ने चलाया चरखा