LNJP Hospital: दिल्ली के LNJP अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में एक नवजात बच्ची (newborn baby girl) को करीब ढाई घंटे तक बॉक्स में बंद रखा गया. दरअसल रविवार 19 फरवरी को अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी (female delivery) हुई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर डब्बे में पैक कर परिजनों को सौप दिया. बाद में जब परिजनों ने घर जाकर बॉक्स खोला तब बच्ची के हाथ-पैर हिलते-डुलते मिले.
Viral Video: रायपुर में एक सनकी ने नाबालिग लड़की को जख्मी कर सड़क पर घसीटता रहा, वीडियो वायरल
जब परिजन बच्ची को लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती लेने से मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद अस्पताल ने बच्ची को दोबारा भर्ती किया गया. फिलहाल बच्ची अभी डॉक्टरों की निगरानी में है.