ICICI बैंक और Videocon लोन फ्रॉड केस में आरोपी वीडियोकॉन चेयरमैन वेणुगपाल धूत (Videocon Chairman Venugopal) बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) से बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर धूत को जमानत दे दी. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूरे मामले में ICICI बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को कोर्ट ने जमानत दी थी. बता दें कि सीबीआई (CBI) ने चंदा कोचर (Chanda Kochar) और दीपक कोचर (Deepak Kochar) के बाद वेणुगपाल धूत को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें: Fall in retail inflation: महंगाई दर 6% के नीचे आने को RBI ने बताया बड़ा माइलस्टोन, अब ये है प्लान...
हाालंकि गिरफ्तारी के खिलाफ धूत ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसमें उन्होंने सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की मांग की थी.