Lift Collapsed: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में भयंकर हादसा हो गया. यहां सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणीधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिर गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में एक के मारे जाने की खबर जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने मृतक और घायलों को लिफ्ट से निकाला. हादसे वाली जगह पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ ही हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: UP News: यूपी के कौशाम्बी में मछुआरों ने यमुना नदी से पकड़ी डॉल्फिन, खाने पर FIR दर्ज
वहीं, सूर्यापेट जिले के मेला चेरुवु गांव में सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है.