Nashik Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik Accident) में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (bus accident) हो गया. हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. ये बस औरंगाबाद से नाशिक जा रही थी. हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है.
President Droupadi Murmu's tweet
पीएम मोदी ने भी घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए (ex gratia of Rs 5 lakhs) देने की घोषणा की है.
Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक पानी-पानी, कई जगहों पर सड़कें बनीं सैलाब
स्थानीय लोगों के मुताबिक शुरुआती तौर पर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों को बस से निकाला. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. चश्मदीदों के मुताबिक बस का पहले हादसा हुा फिर तुरंत आग लग गई जिससे यात्री बस में फंस गये थे.