Ludhiana Gas Leak: पंजाब की मान सरकार ने लुधियाना जिले के गैसपुरा (Giaspura) इलाके में हुई जहरीली गैस रिवास में मरने वाले लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. पंजाब की मान सरकार (man gov) ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं हादसे में बीमार हुए लोगों को 50 हजार रुपये और सभी को फ्री इलाज देने की बात की है. जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं. इनमें 10 और 13 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग बीमार पड़ गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बचाव दल को मौके पर भेजा गया, और डॉक्टरों, एंबुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.