उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा फिलहाल एक शर्मनाक खबर के चलते सुर्खियों में है. ग्रेटर नोएडा में एक 11 साल की मशहूर पर्यावरण एक्टिविस्ट लिसीप्रिया गंगूचन्ग का फेसबुक लाइव स्ट्रीम के दौरान लुटेरे मोबाइल छीन कर भाग निकले. ये पूरी घटना लाइव स्ट्रीम में भी कैद हो गई. लिसीप्रिया ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीवाली के दौरान जगमगाती रोशनी का लाइव वीडियो बनाने के साथ ही प्रदूषण के बारे में लोगों से जानकारी साझा कर रही थी. उन्होंने कहा था कि लोग दिवाली तो मनाएं लेकिन पटाखों से परहेज करें. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका फोन छीन लिया.
अब सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में अपराधियों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. सेलिब्रेटीज से लेकर नेता तक इसकी आलोचना कर रहे हैं. इस पर तंज करते हुए UP कांग्रेस ने ट्वीट किया, '...और अमित शाह बोलते हैं की रात 12 बजे भी उत्तर प्रदेश की सकड़े महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं...लाइव छिनैती.
बता दें कि 11 साल की लिसीप्रिया पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक रहती हैं. वो अकसर पर्यावरण और धरती को बचाने के लिए अभियान चलाती रहती हैं. लिसीप्रिया गंगूचन्ग का देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ा नाम है.