Muzaffarpur Boat Accident: बिहार के बागमती नदी (Bagmati River) में नाव पलटने से गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 32 लोग डूबने लगे थे. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. लेकिन 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें 8 स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
बता दें कि नदी के दोनों तरफ नाव खींचने को लेकर बांधी गई रस्सी के टूटने की वजह से ये हादसा हुआ था. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई, लेकिन तेज बहाव की वजह से कुछ भी नहीं मिला.
यहां भी क्लिक करें: Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, 20 लोग घायल...जानिए हादसे की वजह
घटना गुरुवार सुबह को हुई थी. जब मधुरपट्टी गांव से 20 लोगों को लेकर नाव भटगामा घाट के लिए निकली थी. नाव में ज्यादातर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल थे. भटगामा घाट पर पहुंचते ही नाव घाट से टकरा गई और हादसा हो गया.
इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. बताया जा रहा कि नदी के उसपार उच्च विद्यालय होने की वजह से बच्चे नाव से ही रोज स्कूल आते-जाते थे. आज भी नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे.